You are currently viewing Major Committees Related to Tribes | MPPSC Prelims Unit 10 In Hindi
MPPSC PRE UNIT 10

Major Committees Related to Tribes | MPPSC Prelims Unit 10 In Hindi

Share to Care

Major Committees Related to Tribes 

MPPSC Prelims Unit 10 In Hindi


Hello दोस्तों स्वागत है आपका Shri Vedanta Academy (Best MPPSC Coaching in Indore) ,इस पोस्ट के माध्यम से हम MPPSC PRELIMS UNIT 10 – TRIBES मध्यप्रदेश की जनजातियों के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को जानेंगे जो आपको आगामी परीक्षाओं में निश्चित से सहयोगी सिद्ध होगा , अगर आपको ये पोस्ट पसंद आती है तो अपने मित्रों और परीक्षा समूहों मे अवश्य शेयर कीजिएगा । (MPPSC PRE UNIT 10)


प्रमुख जनजातीय संबंधी समितियाँ :

 

1. ऐल्विन समिति

गठन  – 1959

उद्देश्य- जनजातीय विकास कार्यक्रमों की जाँच हेतु गठित ।


यू.एन. ढेवर समिति/आयोग

गठन-1973

उद्देश्य- जनजातियों की समग्र स्थिति को सम्बोधित करने हेतु ।

भूमि अलगांव मुद्दे की जाँच हेतु।

सिफारिश – 1973 में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों का एक अलग वर्ग बनाया जाए।


शीलू-ओ समिति

गठन – 1966

उद्देश्‍य – जनजाति विकास एवं कल्‍याण हेतु सिफारिश


भूरिया आयोग (MPPSC PRE UNIT 10)

गठन – 2004

उद्देश्‍य – जनजा‍तीय भूमि, वन, शिक्षा, स्‍वास्‍थ, पंचायती राज आदि से संबंधित।


भूरिया समिति (IMP FOR MPPSC PRE 2024)

गठन – 1991

सिफारिश – पेसा अधिनियम को बनाने हेतु।


मुंजेकर समिति

गठन – 2005

उद्देश्‍य – अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में शासन एवं प्रशासन के मुद्दों का परीक्षण करना।


बंदोपाध्याय समिति

गठन– 2006

उद्देश्य – वामपंथी चरमपंथी प्रभावित क्षेत्रों में अजजा के विकास व शासन पर विचार हेतु।


शाशा समिति

गठन– 2013

उद्देश्य- जनजातीय समुदायों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य स्थिति के मुद्दों को जांच एवं सिफारिश हेतु


लोकुर समिति

गठन– 1965

उद्देश्य- अनुसूचित जनजाति को परिभाषित करने के मानदण्डों पर विचार करने हेतु।

रिपोर्ट- कुल 5 मानदण्ड निर्धारित किए


ARTICLE RELATED TO : MPPSC PRE UNIT 10

 


Read More :

  • MPPSC Prelims Complete Syllabus In Hindi >> Click Here
  • Geographical Distribution of Tribes in MP >> Click Here

Shri Vedanta Academy
4.7
Based on 354 reviews
powered by Google
Nisha GourNisha Gour
15:41 21 Feb 24
DSMA NewsDSMA News
08:15 15 Feb 24
Best mppsc coaching in indore and faculty
BEST MPPSC COACHING IN INDORE 🤗
js_loader

Disclaimer : पोस्ट को लिखने में काफी सावधानी रखी गई है अगर किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो हमें अवश्य अवगत कीजिए यथाशीघ्र निदान किया जाएगा , इस पोस्ट के कंटेन्ट को कॉपी करना कॉपीराइट ऐक्ट 1957 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है  .

Suneel Kewat Technical

Content Manage and Written By -SUNEEL KEWAT [2 Mains Experience & Tech Expert For Blogging]

Leave a Reply