You are currently viewing MPPSC PRELIMS UNIT-9| INFORMATION & COMMUNICATION TECHNOLOGY IN HINDI
MPPSC PRE UNIT 9

MPPSC PRELIMS UNIT-9| INFORMATION & COMMUNICATION TECHNOLOGY IN HINDI

Share to Care

MPPSC PRELIMS UNIT 9

MPPSC PRE UNIT 9
MPPSC PRE UNIT 9

MPPSC PRE UNIT 9 IMPORTANT FACTS

MPPSC PRELIMS UNIT 9 IN HINDI


Hello दोस्तों स्वागत है आपका Shri Vedanta Academy (Best MPPSC Coaching in Indore) ,इस पोस्ट के माध्यम से हम MPPSC PRELIMS की यूनिट 9  – INFORMATON AND COMMUNICATION TECHNOLOGY के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को जानेंगे जो आपको आगामी परीक्षाओं में निश्चित से सहयोगी सिद्ध होगा , अगर आपको ये पोस्ट पसंद आती है तो अपने मित्रों और परीक्षा समूहों मे अवश्य शेयर कीजिएगा । (MPPSC PRE IN HINDI).


इस पोस्ट में हम MPPSC PRELIMS UNIT -9 से सम्बंधित सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से सम्बंधित परीक्षा हेतु अति महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे।

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी :

  • कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान।
  • इलेक्ट्रॉनिकी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी।
  • रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स एवं सायबर सिक्यूरिटी।
  • ई-गवर्नेस।
  • इंटरनेट तथा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्मस्।

Note : इस पोस्ट को लगातार अपडेट किया जा रहा है ,इसे दोबारा अवश्य देखें।


MPPSC PRELIMS UNIT 9 – RELATED MOST IMPORTANT FACTS :

  • ब्लेज पास्कल द्वारा सन 1642 में विश्व का पहला यांत्रिक कैलकुलेटर बनाया गया था.
  • चार्ल्स बैबेज  को आधुनिक कंप्यूटर का जन्मदाता कहा जाता है।
  • सबसे पहले कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित करने का श्रेय ऐडा अगस्ता लवलेश को दिया जाता है।
  • दुनिया का पहला यांत्रिक कंप्यूटर मार्क 1  है इसे 1937 में होबार्ट यकीन ने बनाया था।
  • विश्व का पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC प्रथम था इसे 1946 में जेपी एकर्ट और जॉन मुशली ने बनाया था।
  • ENIAC – इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीजर और कैलकुलेटर।
  • EDVAC – Electronic Descrete वेरिएबल ऑटोमेटिक कंप्यूटर का आविष्कार जॉन वोन न्यूमेन 1951 में किया कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान इन्हीं का माना जाता है .
  • कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक वैक्यूम ट्यूब था।
  • कंप्यूटर की द्वितीय पीढ़ी का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक ट्रांजिस्टर था।
  • कंप्यूटर की तृतीय पीढ़ी का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक इंटीग्रेटेड सर्किट या IC था जिसका आविष्कार जे एस किलबी ने 1958 में किया था।

 

  • IBM 360 ,IBM 370 तृतीय पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर थे.
  • MAIN FRAME कंप्यूटर आकार में बड़े होते हैं तथा इनका डिजाइन फ्रेम लगाकर किया जाता है.
  • डीप ब्लू और ब्लू जीन आईबीएम द्वारा बनाया गया सुपर कंप्यूटर है।
  • परम 10000 C DAC पुणे द्वारा निर्मित किया गया भारत का सुपर कंप्यूटर था।
  • क्वांटम कंप्यूटर की इकाई Qu Bit है ।
  • माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार रॉबर्ट नॉइस एवं गार्डन मूर द्वारा 1971 में किया गया था।
  • सीपीयू या सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है।
  • FORTRAN जो की उच्च स्तरीय भाषा है इसका विकास आईबीएम कंपनी द्वारा किया गया था।
  • FORTRAN का विकास सन 1957 में JW बेकस द्वारा किया गया था , इस गणित की सूत्रों को आसानी से हल करने के लिए बनाया गया था.
  • COBOL का पूर्ण रूप कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज होता है इसका उपयोग व्यावसायिक उपयोग के लिए किया जाता है।
  • BASIC – Beginars ऑल पर्पस सिंबॉलिक इंस्ट्रक्शन कोड ।
  • ALGOL भाषा का प्रयोग बीज गणतीय गणना को सरल बनाने हेतु किया जाता है।
  • PROLOG भाषा का विकास कृत्रिम बुद्धि के कार्यों के लिए किया गया है जो तार्किक प्रोग्राम में सक्षम है।
  • भारत में पाया गया प्रथम कंप्यूटर वायरस सी ब्रेन  है जो की सबसे पहले 1988 में चेन्नई के कंप्यूटर में दिखाई दिया था।
  • विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क ARPANET है।
  • डंब टर्मिनल ऐसा टर्मिनल होता है जिसमें नगण्य इंटेलिजेंस होती है।
  • LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) – यह छोटे क्षेत्र जैसे घर ऑफिस या हवाई अड्डा इत्यादि में प्रयुक्त होता है.
  • WAN (वाइड एरिया नेटवर्क) -यह व्यापक रूप से फैला नेटवर्क के जैसे देश-विदेश एटीएम सेवा इसी का उदाहरण है ।
  • MAN (METROPOLITAN AREA NETWORK) – यह आपस में दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ता है, राउटर स्विच और हाउस मिलकर एक MAN का निर्माण करते हैं.
  • CAN(केंपस एरिया नेटवर्क) -राउटर स्विच ऑप्टिकल फाइबर आदि कैंपस ऑनर के द्वारा ऑपरेट किया जाता है।
  • STAR टोपोलॉजी – इस नेटवर्क में एक केंद्रीय Node होता है , इसे HUB कहा जाता है, एक भी Node फेल होने पर पूरा नेटवर्क फेल हो जाता है .
  • RING Topology – एक Node फेल होने पर पूरा नेटवर्क सिस्टम फेल नहीं होता, इसमें डाटा के परिवार हमेशा एक ही दिशा में होता है।
  • Bus Topology – इस नेटवर्क में सभी Nodes एक ही Cable से जुड़े होते हैं.
  • Modulation – मॉडेम के द्वारा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदला जाता है.
  • माड्यूलेशन तीन प्रकार के होते हैं आयाम माड्यूलेशन , आवृत्ति माड्यूलेशन चरण माड्यूलेशन ।
  • डायल अप लाइन -इसका उपयोग डाटा ट्रांसमिशन सर्विस के लिए किया जाता है इसे कभी-कभी SWITCHED लाइन भी कहा जाता है इसके द्वारा ब्रॉडबैंड तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
  • DSL( डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन) यह केबल  के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है .
  • ISDN – यह इंटीग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क है, इसमें मॉडेम की आवश्यकता नहीं होती है.
  • NIC (नेटवर्क इंटरफेस कार्ड)-यह एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्यूटर नेटवर्क में संचार स्थापित करने में उपयोग होता है .
  • WiMAX – वर्ल्ड वाइड Interoperabiliy का माइक्रोवेव एक्सेस, यह 75 MB प्रति सेकंड की दर से ब्रॉडबैंड स्पीड प्रदान करता है.
  • WLL – Wireless Local Loop, इसमें उपभोक्ता रेडियो फ्रीक्वेंसी के प्रयोग से जोड़ते हैं .
  • भारत में इंटरनेटसेवा का प्रारंभ 15 अगस्त 1995 को किया गया । VSNL के द्वारा ।
  • DNS – Domain Name System & IP – Internet Protocol.
  • BPS – Bits Per Second.
  • URL – Uniform Resource Locater
  • TCP/IP – ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल, यह नियमों का एक समूह है.
  • IP ADDRESS – यह 32 Bit न्यूमैरिक फॉर्मेट में चार संख्याओं का समूह है जो डॉट से अलग होता है.
  • HTTP – इसका पूर्ण रूप Hyper Text  Transfer Protocol  है .
  • HTML– HYPER TEXT MARKUP LANGUAGE.
  • FTP का पूर्ण रूप फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल है।
  • कंप्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग में सिग्नल भेजने वाले इलेक्ट्रॉनिक पथ को बस कहते हैं।
  • 2 दिसंबर को कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
  • Tim बर्नर्स ली WWW के आविष्कारक हैं।
  • कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है।


MPPSC PRELIMS UNIT WISE CONTENT :

  1. MPPSC PRELIMS UNIT1 MOST IMPORTANT FACTS IN HINDI
  2. MPPSC PRELIMS UNIT2 MOST IMPORTANT FACTS IN HINDI
  3. MPPSC PRELIMS UNIT 3 MOST IMPORTANT FACTS IN HINDI
  4. MPPSC PRELIMS UNIT 4 MOST IMPORTANT FACTS IN HINDI
  5. MPPSC PRELIMS UNIT 5 MOST IMPORTANT FACTS IN HINDI
  6. MPPSC PRELIMS UNIT 6 MOST IMPORTANT FACTS IN HINDI
  7. MPPSC PRELIMS UNIT 7 MOST IMPORTANT FACTS IN HINDI
  8. MPPSC PRELIMS UNIT 8 MOST IMPORTANT FACTS IN HINDI

इन्हे भी पढ़ें :

  1. Important Days in January Month | जनवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस
  2. Important Days in February Month | फरवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस
  3. Important Days in March Month | मार्च माह के महत्वपूर्ण दिवस
  4. Important Days in April Month | अप्रैल माह के महत्वपूर्ण दिवस
  5. Important Days in May Month | मई माह के महत्वपूर्ण दिवस
  6. Important Days in June Month | जून माह के महत्वपूर्ण दिवस
  7. Important Days in July Month | जुलाई माह के महत्वपूर्ण दिवस

Read More :

  • MPPSC Prelims Complete Syllabus In Hindi >> Click Here

Shri Vedanta Academy
4.7
Based on 354 reviews
powered by Google
Nisha GourNisha Gour
15:41 21 Feb 24
DSMA NewsDSMA News
08:15 15 Feb 24
Best mppsc coaching in indore and faculty
BEST MPPSC COACHING IN INDORE 🤗
js_loader

Disclaimer : Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.  Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Suneel Kewat Technical

Content Manage and Written By -SUNEEL KEWAT [2 Mains Experience & Tech Expert For Blogging]

Leave a Reply